सागर। सागर जिले में खुरई देहात थाना क्षेत्र के आसोली घाट गांव में तीन मासूम बच्चों की खेत में बनी तलैया में डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे घर से बिना बताए नहाने गए थे। असोली घाट गांव के पास करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर खेत में बनी छोटी तलैया में नहाने गए थे। नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई।

बता दें कि इसमें एक बच्चा पांच बहनों में इकलौता भाई है तो दूसरा बच्चा चार बहनों में एक भाई था। वह अपने मामा के यहां गर्मियों की छुट्टी के लिए आया हुआ था। तीनों बच्चे घर से बिना बताए नहाने के लिए गए थे, नहाते समय गहराई में जाने की वजह से यह बच्चे डूब गए। वहीं से निकल रही एक बच्ची ने जब इनके लिए देखा, तो उसने इनके घर वालों को सूचना दी। इसके बाद गांव वाले पहुंचे और ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

डॉक्टरों ने तीनों बच्चों के लिए मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद एसडीएम नायब तहसीलदार देहात थाना प्रभारी नितिन पाल, शहरी पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post