इंदौर। जिला जेल में मंगलवार सुबह हुए हादसे में एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया। कैदी का नाम दीपक पिता जगदीश, उम्र 35 साल है। बताया जा रहा है कि लोहे की बाल्टी का कड़ा पेट में घुसने से दीपक घायल हुआ है। जेलर आलोक वाजपेई के मुताबिक कैदी को मिर्गी आने से वह बाल्टी पर गिरा जिससे कड़ा उसके पेट में फंसा गया। फिलहाल दीपक को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
Tags
इंदौर
Post a Comment