उज्जैन। उज्जैन के ग्राम झारडा कटन पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। दो युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के
अनुसार महिदपुर के झारडा कटन पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर और पिकअप वाहन की में अमजद
पिता शहीद निवासी इंदौर, अल्पेश पिता मुनाफ निवासी इंदौर और जुनेद पिता साबिर निवासी
इंदौर घायल हो गए। जिसमें अमजद और अल्पेश को गंभीर चोट आई है। जिसके बाद प्राथमिक उपचार
करते हुए डॉक्टरों की टीम ने उन्हें उज्जैन रेफर कर दिया। महिदपुर के शासकीय चिकित्सक
सुमित जोनवाल ने बताया कि घटना में जुनेद की हालत तो ठीक है, लेकिन अल्पेश और अमजद
को गंभीर रूप से घायल होने पर उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में पुलिस
मामले की जांच करते हुए कार्रवाई कर रही है।
Post a Comment