जयपुर। जयपुर में पड़ोसी के एक युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। डरा-धमकाकर आरोपी पड़ोसी उसके साथ अश्लील हरकत करता। विरोध करने पर अपनी पत्नी से धमकी तक दिलवाता। भट्टाबस्ती थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI भंवर सिंह कर रहे है।
पुलिस ने बताया
कि भट्टाबस्ती निवासी 19 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया
कि आरोपी के पड़ोसी होने के कारण उसकी बातचीत है। आरोप है कि 2 साल पहले आरोपी पड़ोसी
की पत्नी ने उसे एक लेटर दिया। कहा कि मेरा आदमी तेरे से प्यार करता है तू उससे शादी
कर ले।
वरना मेरा आदमी मर गया तो मैं
तुझे फंसा दूगी। डरा-धमकाकर आरोपी पड़ोसी अपने घर बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत करता।
विरोध करने पर अपनी पत्नी से धमकी दिलवाता। पिछले 2 साल से घर बुलाकर छेड़छाड़ करने से
परेशान होकर पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment