इंदौर। जूनी इंदौर पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों में सीरियल चेन स्नेचिंग और एक महिला से मारपीट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक ही दिन में राजेन्द्र नगर, जूनी इंदौर और रावजी बाजार में वारदात की थी। आरोपियों का नाम रितेश उर्फ टिंगा पिता रमेश सोनी उम्र 31 वर्ष निवासी 61 बी द्वारिकापुरी और यश पिता मुकेश ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी 84 ए द्वारिका पुरी इन्दौर है।
एक ही दिन में तीन थाना क्षेत्रों में सीरियल चेन स्नेचिंग करने वाले गिरफ्तार
jawabdehi
0
Comments
Tags
इंदौर
Post a Comment