शहडोल। शहडोल जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। जिले के धनपुरी थानां क्षेत्र के बेमहौरि के जंगल में चार बाइक सवार बदमाशों ने एसईसीएल के ठेका कर्मचारी की कनपटी पर देसी कट्टा अड़ाकर बंधक बनाया। उससे डेढ़ लाख रुपये की लूट की। एटीएम का पिन बताने तक उसे पीटते रहे। फिर एटीएम से भी दस हजार रुपये निकाल लिए। उसने मिन्नत की तो पांच सौ रुपये दिए ताकि वह घर जा सके। पीड़ित की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कोतमा थानां क्षेत्र के फुनगा निवासी शिव शंकर मिश्रा एसईसीएल में काम कर रही प्राइवेट कंपनी जेएमएस में ठेका कर्मचारी है। धनपुरी से बंगवार जा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमासों ने उन्हें रोक लिया। धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेमहौरि के जंगल के पास कट्टे की नोक पर शिव शंकर को बंधक बनाया। फिर जंगल के अंदर ले गए। मिश्रा के पास उस समय डेढ़ लाख रुपये थे, जो उन्होंने लूट लइए। फिर एटीएम कार्ड छीन लिया। एक बदमाश एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने गया। तीन बदमाश एटीएम की पिन देने तक उसे पीटते रहे। जैसे ही पिन बताया, बदमाश ने एटीएम से दस हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। बदमाशों के चंगुल से मुक्त होकर मिश्रा सीधे धनपुरी थाने पहुंचे और आपबीती सुनाई। धनपुरी पुलिस पीड़ित शिकायतकर्ता के बताए गए हुलिये के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post