इंदौर। इंदौर में ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के कर्मचारी के साथ चार बदमाशों ने चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हजारों रुपए कीमत से भरे पार्सल का बैग ओर मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

तिलक नगर पुलिस के मुताबिक फैजान पुत्र अब्दुल करीम अब्बासी निवासी आजाद नगर के साथ लूट की वारदात हुई। फैजान निजी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि वह एक दिन पहले शालीमार पाम्स के पास से राजग्रही कॉलोनी वाली सड़क पर जा रहा था। तभी बिना नंबर की दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और बाइक के पास अपनी बाइक अड़ा दी। आरोपी फैजान से गाड़ी ठीक से नहीं चलाने का बोल कर विवाद करने लगे। एक आरोपी ने फैजान से बाइक रोकने को कहा। बाइक रोकने पर चारों बदमाशों ने फैजान को घेर लिया। उनमें से एक व्यक्ति ने फैजान की जेब से मोबाइल और दूसरे ने पीठ पर बंधा पार्सल बैग खींच लिया।

विरोध करने पर दो आरोपियों ने जेब से चाकू निकाले और धमकाते हुए बोले की चुपचाप मोबाइल और बेग दे दे। इसके बाद चारों फैजान को चाकू मारने का डर दिखाकर मोबाइल तथा पार्सल बैग छीनकर चले गए। फैजान ने बताया कि पार्सल बैग में करीब 28 पार्सल रखे हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post