श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में शुरू किए चीता प्रोजेक्ट को तीसरा बड़ा झटका लगा है। द​क्षिण अफ्रीका से लाई गई धीरा नामक मादा चीता की मौत मंगलवार को हुई है। बताया जा रहा है नेशनल पार्क में उसका झगड़ा किसी और चीते से हो गया था। दोनों के बीच हुई इस लड़ाई में धीरा मादा चीता की मौत हो गई। दो माह में यह साउथ अफ्रीका से लाए गए तीसरे चीता की मौत हुई है। इससे पार्क प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मादा चीता की मौत को लेकर अभी प्रबंधन खामोश है।

पूरे विश्व की टिकी हैं निगाहें

भारत के श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में में शुरू किए गए चीता प्रोजेक्ट पर पूरे विश्व की निगाहें टिकी हुई हैं। कुछ माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया था। इस प्रोजेक्ट के शुरू होते ही पर्यटन को लेकर काफी उम्मीदें जागी थीं। एक विराम के बाद चीता युग की शुरूआत की गई थी, लेकिन तीन चीताें की मौत होने के बाद प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रबंधन अभी बता नहीं पा रहा है कि आपस में दो चीता कैसे ​भिड़े और मादा चीता की मौत किस तरह से हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post