इंदौर। इंदौर में बीआरटीएस पर एक बुलेट कचरागाड़ी से टकरा गई। हादसे में BBA के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बुधवार रात 11.45 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि तीनों युवक एक ही बुलेट पर सवार थे। इनके आगे चल रही कचरा गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया, इस वजह से तीनों कचरा गाड़ी में जा घुसे।
एमआईजी थाना
नगर टीआई अजय वर्मा के मुताबिक घटना बुधवार रात होटल अमलतास के पास एक बुलेट पर सवार
तीन युवक कचरा गाड़ी में जा घुसे। हादसे में कृष पुत्र लोकेश गिदवानी निवासी स्कीम नंबर
78 की मौत हो गई। कृष के सिर में गंभीर चोट आने के चलते मौके पर काफी खून बह गया था।
मृतक के पिता इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी हैं।
वहीं इंजीनियरिंग
स्टूडेंट समर उर्फ सुमिरन पुत्र राजेश निवासी सपना संगीता रोड और उसका साथी संतोष निवासी
राजीव गांधी चौराहा गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि तीनों छात्र विजय नगर
की ओर बुलेट से जा रहे थे। सुमिरन इंदौर में निजी कंपनी में का कर रहा था।
तीनों आपस में रिश्तेदार
हादसे में घायल हुए दोनों छात्र और मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। बताया जाता है कि रात को वह कृष के घर जा रहे थे। दोस्तों ने बताया कि ये तीनों काफी दिनों बाद मिले थे। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Post a Comment