शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना अंतर्गत पड़ौरा चौराहे के पास शुक्रवार शाम एक अनियंत्रित बेकाबू ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक ऑटो में टक्कर मार दी। घटना में ऑटो सवार लोंगों में से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर घायल है। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। जिस महिला की मौत हुई है, वह अपनी दो बेटियों की शादी के लिए भात मांगने के लिए अपने मायके कोलारस के ग्राम गोहरी गई थी और वहां से लौटते समय यह घटना हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गोशाला निवासी एक परवो (५०)पत्नी ख्याली राम कुशवाह की दो बेटियों पलक व निशा कुशवाह की १० मई को शादी है। इसी फेर में परवों अपने परिवार की महिलाओं व अन्य लोगों के साथ शुक्रवार सुबह कोलारस के ग्राम गोहरी में अपने मायके गई थी। भात मांगने के बाद सभी लोग ऑटो में सवार होकर वापस शिवपुरी गोशाला आ रहे थे। तभी पड़ौरा फोरलेन पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर दी जिससे ऑटो दो गुलाटे खाकर रोड किनारे पलट गया। ट्रक चालक यहां नही रूका बल्कि उसने कुछ दूरी चलकर दो बाइक चालको में भी टक्कर मारी और ट्रक आगे चलकर रोड से नजदीक पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। पूरे घटनाक्रम में ऑटो में सवार लोगों में से परवो कुशवाह की ही मौके पर मौत हो गई, जबकि ममता कुशवाह, भभूती कुशवाह, परी, अनीता कुशवाह, उषा कुशवाह, जयंती कुशवाह, इंग्लिस कुशवाह, यूनिस कुशवाह, मंजू, पीयूष व कान्हा मिलाकर दर्जन भर लोग घायल हुए है। घटना के बाद समाजसेवी भूपेन्द्र रावत ने अपनी तीन वाहनों से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जबकि मौके पर आई पुलिस ने परवों के शव को पीएम हाउस पहुंचाकर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यहां बता दें कि घटना में बाइक चालक व ट्रक क्लीनर भी घायल है जिनको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।

जिस घर में थी शादी की खुशियां, फैला मातम

परवों की दो बेटियों की एक साथ १० मई को शादी होनी है। परवों ही पूरी शादी की तैयारियां खुद कर रही थी। उसी पर पूरे घर व शादी की जिम्मेंदारी थी। ऐसे में इस घटना में परवों की मौत होने से पूरी तैयारियां रखी रह गई और जिस घर में शादी को लेकर खुशियां थी, वहां पर मातम पसर गया। घटना को लेकर गोशाला क्षेत्र में शोक का माहौल।

Post a Comment

Previous Post Next Post