जबलपुर। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जबलपुर के 13 इलाकों में छापे मारे हैं। टीम ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील ए. उस्मानी को हिरासत में लिया है। NIA की टीम ने शुक्रवार देर रात उनके घंटाघर, ओमती स्थित घर और ऑफिस पर दबिश दी। पुलिस वकील से पूछताछ कर रही है। सिविल लाइन इलाके के सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट से भी दो लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी है।

यह दबिश विदेशी हथियार और जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश (JMB) टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में दी गई। इसका इनपुट भोपाल समेत दूसरे शहरों से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पुलिस पूछताछ में मिला था। संदिग्धों की रिमांड खत्म हो चुकी है।

NIA ने शहर के सिविल लाइन में 2 जगह, बड़ी ओमती में 2 जगह और आधारताल में यह कार्रवाई की है। NIA जब बड़ी ओमती में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर के आसपास कार्रवाई कर रही थी, तब पुलिस ने मीडियाकर्मियों के मोबाइल छीन लिए। टीम ने रज्जाक से जुड़े होने के शक में मकसूद कबाड़ी और अहद उल्लाह अंसारी के घर भी दबिश दी है।

अबू सलीम की पैरवी करने वाले वकील को नोटिस

NIA ने सिविल लाइन इलाके के सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट में दबिश दी। यहां रहने वाले एडवोकेट नईम को नोटिस देकर भोपाल बुलाया है। अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के मामले में एडवोकेट नईम पैरवी कर चुके हैं।

मानसिक रूप से बीमार युवक को थाने ले गई टीम

ओमती इलाके से NIA ने दो भाइयों मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद बिलाल को हिरासत में लिया था। मां अफसाना ने बताया, पूरी रात बच्चों को नहीं छोड़ा। मैंने पूछा भी क्यों ले जा रहे? कुछ नहीं बताया। बिलाल चार साल से मानसिक बीमार है। इसकी मेडिकल रिपोर्ट भी टीम को दिखाई, लेकिन उसे नहीं छोड़ा। जब कहा कि बच्चे को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी, तब बिलाल को छोड़ दिया। शनिवार सुबह 11 बजे शाहिद को भी छोड़ दिया। शाहिद सब्जी मंडी में काम करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post