मुंबई। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बुधवार को दो बुरी खबरें आईं। अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे का शव नासिक के होटल में मिला है। उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। यह जानकारी राइटर सिद्धार्थ ने फेसबुक पर दी है।
नितेश के करीबी
दोस्त और एक्टर देवेन भोजलानी ने लिखा, "यह सच नहीं हो सकता, लेकिन यह है। रेस्ट
इन पीस नितेश।'
उधर, साराभाई वर्सेस साराभाई
सीजन-2 में रोशेश की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का
मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। इस बात की जानकारी साराभाई वर्सेस साराभाई
के क्रिएटर और टीवी प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने दी।
Post a Comment