शहडोल। शहडोल जिले में इन दिनों मासूम सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं, अब 70 साल का बुजुर्ग हैवान बन गया और 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मार देने की धमकी दी। परिजनों के साथ बच्ची पुलिस के पास पहुंचकर आप बीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-376 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, गांव में नाबालिग बच्ची खेल रही थी। तभी आरोपी ददन की गंदी नजर उस पर पड़ी और उसे मिठाई खिलाने के बहाने अपने घर के अंदर बुला लिया। उसी दौरान गांव का एक शख्स बच्ची को अंदर जाते देख रहा था। बच्ची के परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे कि वह कहां गई। दो घंटे तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिली तो परिजन हताश हो गए। तभी देख रहे शख्स ने बच्ची के परिजनों से बताया कि बालिका ददन के घर जाते देखी गई है।

परिजन बताए पते पर पहुंचकर दरवाजा खोल अंदर घुसे और मासूम को देखा तो वह सहमी हुई चुपकर एक किनारे बैठी हुई थी। जब परिजन बच्ची से पूछताछ किए तो वह पूरा घटनाक्रम बताई। उसके बाद बच्ची को लेकर परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस परिजन और पीड़िता की शिकायत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जयसिंह नगर थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया है कि मामले पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post