उज्जैन। उज्जैन नगर निगम के प्रकाश विभाग समिति प्रभारी ने कुछ वक्त पहले ईईएसएल कंपनी पर गुणवत्तायुक्त सामान सप्लाई न करने का आरोप लगाया था। अब कंपनी ने इस मामले पर अब अपना स्पष्टीकरण दिया है।

दरअसल उज्जैन नगर निगम के प्रकाश विभाग समिति प्रभारी रजत मेहता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ई.ई.एस.एल. कंपनी के संबंध में पत्र लिखा गया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि भारत सरकार की महत्वकांक्षा अनुसार ऊर्जा बचत के लिए उज्जैन शहर में भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनी ई.ई.एस.एल. एनर्जी सेविंग एल.ई.डी. फिक्चर्स सी.सी.एम.एस. लगा रही है। कंपनी द्वारा जो फिक्चर्स लगाये गये हैं वे उचित मानक के न होकर निम्न स्तर के हैं। उन्होंने पत्र में फिक्चर्स के बार बार खराब होने का जिक्र भी किया था और कंपनी के विरूद्ध कार्रवाई कर दण्डित करने का निवेदन किया गया था।

मामला सामने आने के बाद अब ईईएसएल कंपनी ने इस उठाए गए सवालों पर अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। कंपनी का कहना है कि उज्जैन शहर में लगाई गई एलईडी स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत और गतिविधियों की जिम्मेदारी ईईएसएल की नहीं है। अगले सात वर्षों के लिए सीसीएमएस की टेंडर प्रक्रिया को गति दे रहे हैं। जून 2023 तक सीसीएमएस मरम्मत और रखरखाव के लिए एजेंसी तय हो जाएगी।  

Post a Comment

Previous Post Next Post