दमोह। दमोह के देहात थाना क्षेत्र के मुस्की बाबा इलाके में गुरुवार शाम चुनावी रंजिश में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल को उसके परिचित जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। खबर मिलने के बाद सागर नाका चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

दमोह के असाटी वार्ड-1 निवासी घायल शैलेंद्र अवस्थी पिता राजकुमार, उम्र 28 वर्ष, ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान उसका आरोपियों से विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आपसी तनाव चल रहा था। गुरुवार को जब वह मुश्की बाबा क्षेत्र से निकल रहा था, तब आरोपी बृजेश और राघवेंद्र ने उसे रोका और गोली चला दी। गोली उसके पीठ में लगी है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा का कहना है कि गोलीकांड की सूचना के बाद वह सीधे अस्पताल पहुंची। घायल के बयान दर्ज किए। संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घायल ने जो आरोपी बताए हैं वह फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post