सीहोर। सीहोर कोतवाली टीआई जुआरियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे थे। पुलिस की छापामार टीम के पहुंचने से पहले खबर उन तक पहुंच जाती थी। एसपी ने गुपचुप रूप से आष्टा एसडीओपी, टीआई सहित टीम को बुलाया। टीम ने छापे मारे और गंजबासौदा एसडीएम के भाई समेत 17 जुआरियों को पकड़ा। साथ ही 17 बाइक भी जब्त की।

पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात कालापहाड़ पर दबिश दी। करीब डेढ़ लाख रुपये और 17 मोबाइल भी जब्त किए। स्थानीय पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। आष्टा की टीम को प्राइवेट लोडिंग वाहन से काला पहाड़ तक भेजा। ताकि बदमाशों को पुलिस के आने की खबर न मिल सके। पुलिस ने वहां पहुंचकर कार्रवाई की। कार्रवाई में विदिशा जिले के गंजबासौदा एसडीएम विजय राय के भाई शैलेंद्र राय को भी पकड़ा है। राजकुमार नामक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुख्यात सटोरिया बबलू बेहरा भी पुलिस गिरफ्त में आया है।

पुलिस ने जिन बदमाशों को पकड़ा है, उनमें बाबू विश्वकर्मा (21), आयुष सक्सेना (21), शुभम जोगी (28), परवेश पठान (36), शैलेन्द्र राय (33), मोहसिन (32), सुरेन्द्र कुशवाह (35), आशिफ अहमद (33), मुबारिक खां (35), अमजद खां (40) शाहजीव अली (23) अकील खां (28), वसीम (34), मोहम्मद इकबाल उर्फ बबलू बेहरा (50), पवन मुकाती निवासी इछावर, रमेश मेवाडा (60) और गबू सोनी (52) दोनों निवासी आष्टा शामिल हैं।

टीआई को दिया कारण बताओ नोटिस

शहर के जुआरियों की धरपकड़ के लिए एसपी ने अभियान चलाया है। जुआरियों के हौसले इतने बुलंद हो गए थे कि वे खुलेआम पुलिसकर्मियों को गालियां देते नजर आते थे। इसकी खबर जब एसपी मयंक अवस्थी तक पहुंची तो उन्होंने सभी टीआई को जुआरियों और सटोरियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी दबिश से पहले जुआरी सतर्क हो जाते थे। अवस्थी ने आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान, आष्टा टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर सहित पार्वती थाना, जावर चौकी, अमलाहा चौकी, मेहतवाड़ा चौकी, खाचरौद चौकी और पुलिस लाइन से रिजर्व बल को बुलाया। एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि आष्टा थाना क्षेत्र की पुलिस को बुलाकर गोपनीयता के साथ काला पहाड़ पर छापामार कार्रवाई की गई है। कोतवाली टीआई नलिन बुधौलिया को बताओ नोटिस थमाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post