दमोह। दमोह में हिंडोरिया थाना क्षेत्र के बांदकपुर में मंगलवार की रात दुकान बंदकर बाइक से घर लौट रहे पिता और बेटी पर इमली के पेड़ की सुखी डाल अचानक टूटकर गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें इलाज
के लिए गंभीर हालत में परिजनों द्वारा दमोह जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने
चेकअप कर अरविंद पिता शंकर गुप्ता 47 साल बांदकपुर निवासी को मृत घोषित कर दिया। बेटी
आर्या 12 साल की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया।
बांदकपुर निवासी सीतू पंडा ने
बताया कि बांदकपुर निवासी अरविंद और उनकी बेटी पर पेड़ की सुखी डाल गिरने से अरविंद
की मौत हो गई और बेटी की हालत काफी गंभीर है। इस घटना के बाद पूरे बांदकपुर में शोक
है। क्योंकि अरविंद काफी मिलनसार थे और पिता और बेटी के साथ अचानक हुई घटना से सभी
हैरान हैं। शव को सुरक्षित शव गृह में रखवाया गया और बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद
परिजनों को सौंपा गया।
Post a Comment