उमरिया। उमरिया में सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस पलटने से बस में सवार कई ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार उमरिया जिले में शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल का आज कार्यक्रम है। उसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों बस गांव से उमरिया के लिए आ रहे थी। ऐसी ही एक सवारियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा घगरी स्थित नेशनल हाइवे ओवर ब्रिज के ऊपर हुआ। हादसे के बाद फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद सड़क पर जाम की
स्थिति बन गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। मुख्यमंत्री
के कार्यक्रम में शामिल होने आ रही कई बसें भी जाम के कारण प्रभावित हुई हैं। वहीं,
सूत्रों की माने तो दुर्घटनाग्रस्त बस का टायर फटने से हुई।
Post a Comment