उज्जैन। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर घर की ओर लौट रहा एक परिवार शनिवार सुबह दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, हादसा नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है।
जानकारी के
मुताबिक, मनासा तहसील के गांव देवरी खवासा का एक परिवार मारुति वैन गाड़ी से उज्जैन
के महाकाल दर्शन करने गया था। जहां से वापस घर लौटते समय मनासा मंदसौर मार्ग स्थित गांव रुपावास में मारुति वैन
सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। इस हादसे में वैन सवार तीन लोगों
की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए, जिन्हें पहले मनासा चिकित्सालय
ले जाया गया। जहां से तीन घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। वहीं, एक
अति गंभीर घायल को नीमच से राजस्थान के उदयपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि
हादसा नींद की झपकी आ जाने की वजह से हुआ है।
इनकी हुई मौत, यह हुए घायल
इनमें संदीप पिता बंसीलाल पाटीदार उम्र 35 वर्ष, सुशीला बाई पति बंशीलाल पाटीदार उम्र 65 वर्ष और जयंती बाई उम्र 33 वर्ष की मौत हुई है। वहीं, चेतना (12), नयन (10), पप्पू पाटीदार (35) और कमला बाई (55) घायल हैं।
घटनास्थल से
महज छह किलोमीटर दूर था घर
विडंबना देखिए
कि जिस जगह हादसा हुआ वहां से मृतकों के घर की दूरी महज छह किलोमीटर ही रह गई थी। वहीं,
घटना के बाद मृतकों के शव को मनासा चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द
कर दिया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले जिले के देवरी खवासा के रहने वाले थे। फिलहाल,
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment