इंदौर। इंदौर के बरदरी गांव में दो पैदल यात्रियों से टकराकर एक किसान की मौत हो गई। किसान बाइक से अपने घर लौट रहे थे। युवकों से टकराने के बाद बाइक सहित वे सड़क पर गिर पड़े। उनके सिर पर अंदरुनी चोट लगी। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। किसान ने सिर पर हेलमेट नहीं पहना था। यदि पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी।
बाणगंगा पुलिस
के अनुसार ग्राम बरदरी में रहने वाले किसान अनिल पुत्र देवी सिंह सोलंकी की सड़क हादसे
में मौत हो गई। वे काम के सिलसिले में इंदौर आए थे। वहां से वे अपने गांव बरदरी लौट
रहे थे। गांव से एक किलोमीटर पहले सड़क पर पैदल जा रहे दो युवकों से उनकी बाइक टकरा
गई। युवक भी गिर पड़े और अनिल भी बाइक सहित सड़क पर गिरे।
सड़क सीमेंट की थी और अनिल का
सिर सड़क से टकराया। उन्हें अंदरुनी चोट आई। जिन युवकों को अनिल ने टक्कर मारी थी।
उन्होंने ही अनिल को उठाया। इस बीच गांव मेें जब घटना की जानकारी मिली तो वे भी आ गए
और अनिल को अरविंदो अस्पताल ले गए। हादसे के कारण उनके सिर में खून का थक्का जम गया।
अरविंदो अस्पताल ने मरीज को एमवाय अस्पताल रैैफर कर दिया। कुछ देर बाद उनकी मौत हो
गई। अनिल गांव में ही किसानी करते है। उनके परिवार में पत्नी और पांच बच्चे हैै। पुलिस
ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment