उज्जैन। उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय पंडे पुजारी एवं क्षेत्रीय रहवासियों में भारी आक्रोश है। पिछले कुछ समय से सिद्धनाथ घाट पर और उसके आसपास के क्षेत्र मे लगातार चोरी की घटनाओं को चोरों ने बेखौफ अंजाम दिया है, जिसे लेकर क्षेत्रीय रहवासियों ने कई बार थाना भैरवगढ़ पर जाकर इसकी शिकायत की। लेकिन भैरवगढ़ पुलिस के द्वारा न तो इसकी एफआईआर दर्ज की जाती है और न ही कोई छानबीन।

बता दें कि यही कारण है कि चोरों के हौंसले इन दिनों बुलंद हैं। सिद्धनाथ घाट पर एक सप्ताह में 10 से अधिक स्थानों पर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। स्थानीय रहवासी और पंडे पुजारियों के मुताबिक, पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई घटना के बाद अब एफआईआर दर्ज की है, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। रात में असामाजिक तत्व सिद्धवट पर जमकर शराबखोरी भी कर रहे हैं। चोरों द्वारा सिद्धवट पर तर्पण आदि का कार्य कराने वाले पंडितों के होटलों से उनके अलमारियों में से पूजन-पाठ का सामान चुराकर चोर ले जा रहे हैं।

पुरोहितों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में अभी तक 10 चोरियां हो चुकी हैं और पुलिस द्वारा मात्र दो चोरियों की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुरोहितों का कहना है कि पुलिस सक्रियता से काम नहीं करती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post