इंदौर। इंदौर के बाणगंगा इलाके में बुधवार तड़के इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला के निजी ऑफिस में आग लग गई। आग में भाजपा नेता का ऑफिस और मंदिर के पास का शेड खाक हो गया। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में तीन घंटे लगे। बताया जाता है कि आग निजी कंपनी की गैस लाइन में लीकेज होने के चलते लगी थी।

फायर बिग्रेड के मुताबिक सुबह करीब चार बजे के लगभग उन्हें मरीमाता चौराहे के पास मंदिर में आग की सूचना मिली थी। जिसके बाद फायर टीम को मौके पर भेजा गया। यहां आग बुझाने के लिए करीब 40 हजार लीटर पानी डाला गया। सुबह 7 बजे आग पर काबू किया गया। आग से मंदिर के साथ ही बीजेपी नेता गोलू शुक्ला का ऑफिस भी पूरी तरह से खाक हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post