इंदौर। इंदौर के गोपुर चौराहे के पास एक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की हादसे में मौत हो गई। वह शुक्रवार रात अपने घर जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी थी। उसे उपचार के लिए राहगीरों ने अस्पताल भेजा। यहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक घटना गोपुर चौराहा, रेती मंडी की है। यहां विजय पुत्र नत्थू लाल करोले निवासी जबरन कॉलोनी को रात करीब 12 बजे के लगभग अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। उसे उपचार के लिए वहां से निकल रहे लोगों ने एमवाय अस्पताल भेजा था। यहां विजय की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वह डीएचएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम करते था। रात में कैट रोड़ से होकर गोपुर चौराहे से घर की तरफ जा रहा था। विजय के परिवार में उसके तीन बच्चे, पत्नी व माता-पिता हैं। पुलिस के मुताबिक इलाके के सीसीटीवी कैमरों से हादसे के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post