उज्जैन। धर्मनगरी उज्जैन को दुनियाभर में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए जाना जाता है। महाकाल के दर्शन करने और उनकी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए रोज हजारों भक्त यहां आते हैं। महाकाल लोक बनने के बाद तो यह संख्या और बढ़ गई है। अब यहां औसतन एक लाख भक्त रोज आने लगे हैं। ऐसे में सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए महाकाल लोक को और भव्य बनाने के प्रयास करते हुए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है।

महाकाल मंदिर परिसर और आसपास मूलभूत सुविधा देने के लिए प्रयास - अभी महाकाल लोक के पहले चरण का काम पूरा हुआ है जिसका पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया था। महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम भी तेजी से चल रहा है। हालांकि दूसरे चरण के कुछ कामों में विलंब हो रहा है। इस बीच यहां आ रहे दर्शनार्थियों को महाकाल मंदिर परिसर और आसपास मूलभूत सुविधा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके लिए 1.56 हैक्टेयर भूमि अधिगृहीत की जाएगी। कलेक्टर एवं राजस्व विभाग के पदेन उप सचिव कुमार पुरुषोत्तम ने इस सम्बन्ध में उद्घोषणा आदेश जारी भी कर दिया है। भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम की धारा-19 अन्तर्गत यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार दर्शनार्थियों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए 1.5680 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में महालोक के लोकार्पण के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि होने से यह कदम उठाने की बात भी कही गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post