इंदौर। इंदौर में बैंक कर्मचारी के साथ 2 लाख की ठगी हो गई है। इस ठगी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी रेत व्यापारी का बेटा बताया जा रहा है। तिलक नगर पुलिस ने बैंक कर्मचारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी लोन सेटलमेंट के नाम से बैक कर्मचारी के पास पहुंचा था। जिसे बैंककर्मी ने 2 लाख रुपए दिए थे। इस दौरान रेत व्यापारी का बेटा बैंक में रुपए जमा कराने गया। लेकिन वापस नहीं लौटा।
ये है पूरा मामला
तिलक नगर पुलिस ने बताया कि शहर के रामकृष्ण बाग कॉलोनी निवासी विजय वर्धन सिंह ने हाटपिपल्या रोड देव गढ़ निवासी सुनील मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। विजय वर्धन सिंह ने पुलिस को बताया की 4 मई को साढ़े 11 बजे सुनील मिश्रा IIFL फाइनेंस कंपनी शाखा पालदा पहुंचा था। इस दौरान विजय ने लोन ट्रांसफर की प्रोसेस में उपयोग होने वाले सभी डॉक्यूमेंट ले लिए।
इसके बाद दोनों बंगाली चौराहा स्थित मुथूट फाइनेंस की शाखा में पहुंचे। यहां विजय से सुनील मिश्रा ने 2 लाख रुपये लेकर मुथूट बैंक के अंदर गया। काफी देर तक विजय उसका यहीं पर इंतजार करता रहा। लगभग 2 घंटे तक जब वह बाहर नहीं निकला तो विजय बैंक के अंदर चला गया। आसपास तलाश लेकिन सुनील नहीं मिला। फोन लगाकर पता लगाने का प्रयास किया लेकिन मोबाइल बंद था।
हाल ही में
हुई थी दोनों की मुलाकात
बताया जाता
है कि सुनील मिश्रा का पिता रेत का बड़ा व्यापारी है। सुनील एक-दो दिन पहले ही विजय
वर्धन से मुलाकात किया था। इस मुलाकात के दौरान वह गोल्ड लोन पर ज्यादा इंटरेस्ट होने
की बात कही थी। विजय वर्धन ने बताया था कि IIFL कंपनी में कम इंटरेस्ट है। वह लोन सेटलमेंट
कराकर अपने यहां से फाइनेंस कर देंगे। जिसके बाद उसे 2 लाख रुपए बैंक के माध्यम से
दिए थे।
Post a Comment