भोपाल। टीटीनगर इलाके में सट्टे का पैसा चुकाने के लिए दोस्त को जहर देकर सोने का कड़ा चुराया। दोनों दोस्त एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। पिछले 10 साल से एक दूसरे को जानते हैं और घर भी आना जाना था। शुक्रवार को बर्थ-डे पार्टी देने के लिए शराब लेकर आया। आरोपी ने दोस्त की ड्रिंक में पॉइशन मिला दिया। जिससे युवक के सेंस काम करने बंद कर दिए। थोड़ी देर कार से घुमाने फिराने के बाद उसे घर छोड़ दिया। जेब में रखे 10 हजार रूपए निकाल लिए। घर पहुंचने पर युवकी हालत और बिगड़ गई। इस पर परिजनों ने बेसुध हालात में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डिस्चार्ज होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
बता दें फ्लैट
नंबर- 607 अनपूर्णा काम्पलेक्स, टीटीनगर के रहने वाले राहुल चतुर्वेदी (37) पुत्र सत्य
प्रकाश चतुर्वेदी कंस्ट्रक्शन और टेलीकॉम का करते हैं। उसी बिल्डिंग में फ्लैट नंबर-
306 में शिवम सिंह परिहार (26) पुत्र ओम प्रकाश परिहार रहता है। दोनों की करीब 10 साल
से दोस्ती है। शिवम अक्सर राहुल के घर जाता था। उसने राहुल का सोने का कड़ा देखा तो
बोला कि मुझे भी ऐसा बनवाना है और फोटो खिंच लिया। इसके बाद उसी तरह का नकली कड़ा बनवा
लिया। शुक्रवार को शाम 5 बजे राहुल को अपनी बर्थ-डे पार्टी देने के बहाने विशाल की
ऑफिस पहुंचा और शराब पिलाई। राहुल और साथ बैठे विशाल विश्वकर्मा की शराब में कुछ मिला
दिया। इसके बाद दोनों बेहोश हो गए। तभी विशाल के दोस्त आ गए तो शिवम ने उन्हें शराब
पीकर बेहोश होने की बात बताई। दोस्त विशाल को अपने साथ लेकर चले गए। जबकि शिवम अपनी
गाड़ी से राहुल को लेकर निकला। राहुल को बेसुध हालत में घुमाने के बाद घर के परिसर
में छोड़ा और जेब में रखे 10 हजार रूपए निकाल लिया। राहुल की घर पहुंचने जब तबियत बिगड़ी
तो मां ने हजेला अस्पताल में एडमिट कराया।
कड़ा पहनने पर हुआ शक
राहुल की मां ने अस्पताल में उसका कड़ा व अंगूठी निकाल ली। डिस्चार्ज होने के बाद उसने अपनी मां से कड़े व अंगूठी मांगी। कड़ा पहनने पर उसे कुछ बदला-बदला लगा। इस पर ज्वैलर के पास ले जाकर चेक कराया तो वो नकली निकला। इस पर राहुल ने थाने जाकर दोस्त पर संदेह जताते हुए शिकायत की। शिकायत मिलने पर पुलिस जब शिवम के घर की तलाशी ली तो सोने के कड़े मिल गए। इस पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वो टूट गया और गुनाह काबुल कर लिया।
Post a Comment