इंदौर। इंदौर के एरोड्रम इलाके में रहने वाली एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक रविवार को वह शादी में उत्तर प्रदेश स्थित मायके जाने की तैयारी में सामान पैक कर रही थी। इसी बीच चार माह के बेटे को बाहर के कमरे में छोड़कर अंदर गई और जहर खा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर, मायके पक्ष के लोगों के इंदौर आने के बाद ही महिला का पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई है।

पुलिस के मुताबिक नंदन नगर में रहने वाली प्रगति शर्मा (24) ने शनिवार को जहर खा लिया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हाे गई। प्रगति की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई है। उसका चार माह का एक बेटा है। पति मुकुल ने बताया कि वह फर्नीचर का काम करता है। शनिवार दोपहर मां ने कॉल कर बताया कि पत्नी ने जहर खा लिया है इसके बाद पति तुरंत घर पहुंचा और प्रगति को अस्पताल लेकर पहुंचा। मुकुल के मुताबिक प्रगति रविवार को पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए मायके जाने की तैयारी कर रही थी। उसने आत्महत्या क्यों की यह मुकुल बता नहीं पाया। पुलिस के मुताबिक मायके पक्ष के बयान लिए जाएंगे। जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। मुकुल के साथ परिवार में उसकी बहन और मां भी रहते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post