उज्जैन। उज्जैन में रविवार रात घटिया के समीप तालाब से मछलियां पकड़ने के विवाद में दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया और जमकर मारपीट हुई। इस हमले में एक परिवार की महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

घटिया थाना पुलिस ने बताया कि दुर्गापुरा घटिया में रहने वाले बने सिंह पिता बिहारीलाल बंजारा का विवाद तालाब से मछली पकड़ने की बात को लेकर एक अन्य परिवार से चल रहा है। सोमवार को इसी विवाद के चलते बनेसिंह के परिवार पर हमला कर दिया। लट्ठ व पाईप से आरोपियों ने पूरे परिवार को बुरी तरह से पीटा। हमले में बने सिंह का भतीजा राजेश, भाई रमेश, अंतर सिंह, पत्नी मुन्नीबाई, बहू निशा, प्रेमबाई और भाभी मांगू बाई घायल हो गए। आरोपियों ने विवाद के चलते परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में उपचार दिलाया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post