जवाबदेही,इंदौर। तीन इमली ब्रिज पर गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक क्रमांक एमपी09एक्स.जे. 4797 से तेजी से युवक जा रहा था, डिवाइडर से टकरा गया और उसका सिर फट गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक रानी मधपुरिया के नाम से रजिस्टर्ड है, जिसमें पता 01, शिवशक्ति नगर, इंदौर है।
Post a Comment