इंदौर। इंदौर शहर में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। कार में आग लग गई। उसमें चार लोग सवार थे। राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को निकाला। एक गंभीर अस्पताल में भर्ती है जबकि तीन लोगों को शनिवार सुबह डिस्चार्ज किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले मिट्‌टी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

खजराना पुलिस के अनुसार घटना स्टार चौराहे के पास शुक्रवार रात करीब पौने एक बजे की है। तेज रफ्तार कार( क्रमांक एमपी 09 जेडसी 9087) का ड्राइवर कार पर से नियंत्रण खो बैठा। कार पेड़ से टकरा गई। कार में चार दोस्त प्रवचन निवासी शीतल नगर, रोहित पिता कैलाश चंद शर्मा निवासी गुलमोहर ग्रीन एमआर-10, अजय पिता ओम सिंह और उत्सव पिता गिरधारीलाल निवासी छोटी भमोरी सवार थे। उत्सव निजी बैंक में कार्यरत हैं, जबकि शेष तीनों निजी कंपनी में एचआर हैं। सभी की उम्र करीब 27 से 28 साल है।

प्रत्यक्षदर्शी- मिट्‌टी डाल आग बुझाने की कोशिश की

प्रत्यक्षदर्शी जसप्रीत सोही ने बताया कि घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। मिट्‌टी डाल आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस बीच उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम से फायर एसपी आरएस निगवाल ने बताया कि रात एक बजे सूचना मिली थी। आग पर काबू पाने के लिए 3000 लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post