इंदौर। इंदौर की एक यूनिवर्सिटी की १५ से ज्यादा छात्राएं दूषित खाना खाने से बीमार हो गई। उल्टी, दस्त और कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है। दूषित खाने की जानकारी मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर सेंपल ले चुकी है। सेंपलों को जांच के लिए भेजा है। छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है और कुछ छात्राएं डिस्चार्ज होने के बाद हाॅस्टल जा चुकी है।
राऊ स्थित सेज
यूनिवर्सिटी की छात्राएं दूषित खाने के बाद बीमार पड़ गई। छात्राओं का कहना है कि उन्हें
रात को मेस में भोजन किया था, उसके बाद से ही कुछ छात्राओं को उल्टी हो गई थी,लेकिन
सुबह १५ से ज्यादा छात्राओं ने तबीयत खराब होने की शिकायत हॉस्टल प्रबंधन को की।
उधर हॉस्टल प्रबंधन का कहना है
कि कुछ छात्राओं ने होटल से खाना मंगवाया। होटल का खाना खाने से छात्राएं बीमार हुई
है। हॉस्टल में २०० से ज्यादा छात्राएं है। यदि मैस का खाना खराब होता तो सभी को परेशानी
होती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूषित खाने के बाद
बीमार हुई छात्राएं ठीक है। कुछ की अस्पताल से छुट्टी भी हो गई है।
Post a Comment