शहडोल। कहते हैं कि लव बर्ड्स के जोड़े में एक की मौत हो जाए तो दूसरा भी अधिक दिन जीवित नहीं रहता। ऐसा ही कुछ हुआ है शहडोल में। रेल हादसे में पति की मौत के एक महीने बाद पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस दौरान पति की तस्वीर अपने सीने से लगाए रखी।
मामला शहडोल
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दर्शीला चौकी अंतर्गत कोलमी छोट गांव का। एक महिला
ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस का कहना है कि सुभद्रा चौधरी, उम्र-32 वर्ष,
का पति अनिल महाराष्ट्र में मजदूरी करता था। करीब एक महीने पहले रेल हादसे का शिकार
हो गया। उसकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद से सुभद्रा भी तनाव में थी। तीन बच्चों
के साथ ससुराल में ही सास और ससुर के साथ रह रही थी। इसके बाद भी जीवन में जो खालीपन
बना था, वह उसे परेशान करता। आखिरकार उसने सोमवार को अपनी जीवनलीला ही खत्म कर दी।
सुभद्रा का कमरा बंद था तो परिजनों
ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा खुलवाया तो वहां महिला का शव फांसी
पर लटका मिला। महिला के सीने पर उसके पति की तस्वीर देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।
गांव में जब इस बात की खबर लगी कि सुभद्रा ने फांसी लगा ली है तो आसपास के लोग व परिजन
भी वहां पहुंचे। सीने पर पति अनिल की तस्वीर रखकर ही सुभद्रा ने दुनिया को अलविदा किया।
पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment