राजगढ़। राजगढ़ जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 52 पर अक्सर गंभीर सड़क हादसे देखने को मिलते है,जिनमें लोग कई काल के गाल में समा जाते हैं। मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। मंगलवार की शाम तेज़ गति से आ रहे एक कंटेनर ने बाइक पर सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी, हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सारंगपुर से शाजापुर व शाजापुर से इंदौर रेफर किया गया है। मृतक का नाम सूरज है, जबकि घायल का राहुल निवासी धनोरा बताया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post