भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, नई आबकारी नीति और ओला पीड़ित किसानों की सहयाता को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर घटना पर दो मिनट मौन रखकर मृतकों का श्रद्धांजलि दी। सीएम ने मंत्रियों को कहा कि गेंहू खरीदी प्रारंभ हो रही है। गेंहू खरीदी की तैयारी के संबंध में आवश्यक जानकारी और निर्देश दे रहे हैं।
50% से अधिक
नुकसान तो 32 हजार प्रति हेक्टेयर देंगे
सीएम ने कहा कि किसानों की मदद
करने सभी से आग्रह है, प्रशासन लगा हुआ है। अभी 70 हजार हेक्टेयर फसल को नुकसान हुआ है। वहीं, 64 करोड़ की राहत राशि अभी तक आ रही
है। अभी चार से पांच जिलों का सर्वे पूरा नहीं हो पाया है। सीएम ने मंत्रियों से कहा
कि आप भी चेक कर लें। किसानों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना है। सीएम ने
कहा कि जैसे ही जानकारी आएंगी। हम कोशिश करेंगे कार्यक्रम आयोजित कर सिंगल क्लिक के
माध्यम से सभी जिलों में एक साथ राशि डाल दें। ताकि किसानों को राहत मिल जाए। सीएम
ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी मिल जाए यह सुनिश्चित करना है। हमने
आरबीसी 6-4 में 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान होने पर 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर देना
तय किया है। इसके साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ भी हम अपने किसानों को देंगे।
Post a Comment