छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 24 अप्रैल से जिले वासियों को दो नई ट्रेन सेवाएं मिलने जा रही हैं। इनमें छिंदवाड़ा नैनपुर और रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। छिंदवाड़ा में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री एल मुरुगन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ, सांसद नकुल नाथ, निगम महापौर विक्रम अहाके और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहार आमंत्रित रहेंगे।
रेलवे बोर्ड
की ओर से जारी किया गया टाइम टेबल
इतवारी रीवा
एक्सप्रेस ट्रेन (क्रमांक 11755/11756)
4 रीवा से इतवारी के लिए- रीवा से शाम 5.20 रवाना, रात
9.40 पर जबलपुर पहुंचकर 9.50 पर रवाना होकर रात 10.15 पर कचपुरा, रात 2.05 पर नैनपुर
पहुंचकर 2.25 पर रवाना, सुबह 5.15 छिंदवाड़ा पहुंचकर 5.35 पर रवाना होकर सुबह 8.40
पर इतवारी पहुंचेगी।
4 इतवारी से रीवा के लिए- शाम 5.30 पर इतवारी से रवाना होकर रात 8.30 पर छिंदवाड़ा पहुंचकर 8.50 पर रवाना, रात 11.20 पर नैनपुर पहुंचकर 11.45 पर रवाना, रात 3.35 पर कचपुरा, सुबह 4.05 पर जबलपुर पहुंचकर 4.15 को रवाना होकर सुबह 8.20 पर रीवा पहुंचेगी।
ट्रेन के स्टॉपेज में सतना मैहर,
कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, चौरई, छिंदवाड़ा, रामाकोना, सावनेर और इतवारी शामिल हैं।
यह ट्रेन इतवारी से बुधवार, शनिवार और सोमवार यानी तीन चलेगी। इसी प्रकार रीवा से भी
तीन दिन चलेगी।
Post a Comment