उज्जैन। उज्जैन के सांदीपनि नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मी अपना इलाज कराने के लिए गुजरात गए हुए हैं। घर सूना पाकर अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घुसे और सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी चुरा ले गए। पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा तो उनके दामाद को सूचना दी, जिस पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि सांदीपनि ढांचा भवन निवासी सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मी हेमंत दीक्षित 10 दिन पहले इलाज कराने के लिए गुजरात गए थे। इस दौरान उनका घर सूना पड़ा हुआ था। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घर में घुसा और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का एक जोड़ी मगंलसूत्र, सोने की अंगूठी एवं अन्य जेवर सहित 50 हजार रुपये नगदी चुरा ले गया। पूरे घर को चोरों ने उथल-पुथल कर दिया। घटना 31 तारीख की रात को हुई। जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो उनके दामाद संजय भट्ट को सूचना दी। इस पर वह घर पहुंचा और अंदर जाकर देखा, जहां पूरा घर बिखरा मिला और अलमारी खुली पड़ी थी। उसमें से जेवर और नगदी गायब थे। घटना की सूचना मिलने के बाद चिमनगंज मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों का पता लगाया जाएगा। अज्ञात बदमाश  घर से करीब डेढ़ लाख से अधिक का सामान चुराकर ले गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post