भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 57 संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 17 और भोपाल में 13 मरीज है। वहीं, 41 मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग
के अधिकारियों से मिली जानकारी के प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 322 पहुंच गई
हैं। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 112 मरीज शामिल है। जानकारी के अनुसार सोमवार को
इंदौर में 17, भोपाल में 13, ग्वालियर में 10, जबलपुर में 6, राजगढ़ में 6, सीहोर में
5 संक्रमित मरीज मिले है। इनमें से प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 8 मरीज भर्ती हैं।
भोपाल में पांच और इंदौर में तीन संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती है। इंदौर में एक
मरीज को ऑक्सीजन सपोर्टेट बेड पर रखा गया।
प्रदेश के 14 जिलों में एक्टिव केस
भोपाल में 112, दतिया में 1, ग्वालियर में 28, हरदा में 2, होशंगाबाद में 6, इंदौर में 66, जबलपुर मे 41, खंडवा में 3,रायसेन में 8, राजगढ़ में 29, सागर में 6, सतना में 1, सीहोर में 14 और उज्जैन में 5 एक्टिव केस हैं।
Post a Comment