छतरपुर। छतरपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र छतरपुर खजुराहो फोर लाइन रोड पर रॉन्ग साइड से छतरपुर से खजुराहो की ओर जा रहे ट्रेक्टर से एक बोलेनो कार टकराई और पलटी खाते हुए कार 70 फीट दूर जा गिरी। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाया गया है।

हादसे के ट्रैक्टर चालक भागा

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक खेतों की ओर भाग गया, तो वहीं राहगीरों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इस बीच एम्बुलेंस 108 को कॉल किया गया, पर आधा घंटे तक नहीं पहुंचीं तो पुलिस की गाड़ी से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घायल छतरपुर के गंज के रहने वाले हैं। गाड़ी रामकुमार अवस्थी की है, जो पहले फोर्ड कार एजेंसी में मैनेजर थे। एजेंसी बंद होने से जमीनों के काम करते थे, जो अपनी बोलेनो कार से छतरपुर जा रहे थे। जिनकी हादसे में मौत हो गई है। हादसे में  एक मृतक और घायल को लोग नहीं पहचानते।

Post a Comment

Previous Post Next Post