उज्जैन। उज्जैन के श्री महाकाल लोक में स्थापित भगवान शिव सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों का कथा संदर्भ अब क्यू आर कोड को स्कैन करते ही मिलने लगा है। इसके लिए श्रद्धालुओं के पास दो विकल्प हैं। एक, मूर्ति के सामने लगी पट्टिका पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कीजिए। दूसरा, अपने मोबाइल में ऑडियो गाइड के रूप में उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा लांच किया 'यूएमए' नाम का एप डाउनलोड कर लीजिए। जिसके बाद उस मूर्ति की कथा पढ़ने और सुनने की सुविधा है।
ज्योतिर्लिंग
महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद परिसर
में स्थापित मूर्तियों के सामने एक पट्टिका लगाई है, जिस पर हिंदी और अंग्रेजी में
मूर्ति और चित्र का कथा सार लिखा गया था। इस पर क्यूआर कोड भी लगाया गया था। इस सुविधा का 40 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है।
जिसे मोबाइल पर स्कैन करने पर ऑडियो गाइड के रूप में पूरी कथा हिंदी में सुनाई भी दे
रही है। श्रद्धालु इस सुविधा से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि मूर्तियों को देख मन
में जिज्ञासा अनायस होती थी कि इसका क्या प्रसंग रहा होगा।
सभी भाषाओं में मिलेगी जानकारी
कंपनी के सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि 'यूएमए' एप को अपडेट किया जा रहा है। जल्द ही गुजराती, मराठी, अंग्रेजी में भी कथा सुनने की यह सुविधा मिल पाएगी।
Post a Comment