सीहोर। दर्शक जल्द ही मां नर्मदा की गौरव गाथा पर्दे पर भी देख पाएंगे। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि जल्द ही मां नर्मदा की गौरव गाथा को लेकर फिल्म 'प्रदक्षिणा' एवं वेब सीरीज की शुरुआत की जाएगी। प्रसिद्ध फिल्म एक्टर, डायरेक्टर एवं लेखक विक्रम मस्ताल शर्मा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वे जल्दी ही नर्मदा मैया को लेकर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। फिल्म को लेकर कहानी पूरी लिखी जा चुकी है, तो वहीं फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन भी तय कर ली गई है। फिल्म का नाम 'प्रदक्षिणा' रखा गया है। फिल्म की शूटिंग जुलाई माह में शुरू की जाएगी, जो कि दिसंबर तक करीब 130 दिन चलेगी। फिल्म डायरेक्टर एवं एक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से नर्मदा नदी की स्थिति दर्शकों के सामने लेकर आएंगे। फिल्म में नर्मदा परिक्रमा से लेकर नर्मदा मैया के चमत्कार भी दर्शकों तक पहुंचाए जाएंगे। फिल्म एक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा एक वेब सीरीज भी बना रहे हैं। इसको लेकर भी उनकी तैयारियां चल रही है।
कौन हैं विक्रम
मस्ताल
विक्रम मस्ताल
कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। विक्रम मस्ताल रामायण में बजरंगबली का किरदार निभा
चुके हैं। इसके अलावा फिल्म सस्पेंस, साक्षी, आश्रम-3, आंखें, 21 सरफरोश सारागढ़ी सहित
कई अन्य फिल्मों में भी अपनी कलाकारी का लोहा मनवा चुके हैं।
इटारसी के निवासी हैं विक्रम
विक्रम मस्ताल शर्मा सीहोर जिले में आने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान के गृह विधानसभा क्षेत्र बुधनी में आने वाले सलकनपुर इटारसी के निवासी हैं। उन्होंने मुंबई जाकर फिल्मी दुनिया में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यहां के युवा एवं कलाकार भी फिल्मी दुनिया में नाम कमाए इसके लिए वे समय-समय पर एक्टिंग के टिप्स भी देते हैं। भविष्य में वे यहां पर एक फिल्म स्टूडियो भी शुरू करेंगे।
Post a Comment