उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा की शुरुआत मंगलवार 4 अप्रैल से हो रही है। इसके पहले पंडित प्रदीप मिश्रा उज्जैन पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए।
मंगलवार से उज्जैन में शुरू होने
वाली शिव महापुराण कथा को सुनाने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा उज्जैन आ चुके हैं, रविवार
रात को उन्होंने कथा स्थल पर पहुंचकर यहां की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया था।
Post a Comment