सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में महिलाओं के पंजीयन, ई-केवाइसी तथा डीबीटी कार्य की निकायवार एवं जनपदवार समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के पंजीयन का लक्ष्य 20 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन नहीं करने वाली जनपदों एवं नगरीय निकायों को कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिनों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पंजीयन की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि लाड़ली बहना योजना के तहत अभी तक जिले में कुल एक लाख 85 हजार 975 लाड़ली बहनों का पंजीयन किया जा चुका है।

कलेक्टर सिंह ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सीहोर नगर पालिका की 69.09 प्रतिशत प्रगति पर घोर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 20 अप्रैल तक सीहोर नगरीय निकाय द्वारा लक्ष्य पूरा नहीं करने पर सीएमओ का वेतन काटने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीयन कैंपों में नहीं जाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन काटने का महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, वंदना राजपूत, एसडीएम अमन मिश्रा, आष्टा एसडीएम आनन्द सिंह राजावत सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post