भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार रात करीब नौ बजे गौतम नगर में मिलेट्री पुलिया के पास दो बाइक के आपस में टकराने के बाद कहासुनी से शुरू हुआ विवाद सांप्रदायिक रूप लेने लगा। एक विशेष समुदाय के युवक ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों को बुला लिया। देखते ही देखते एक सैकड़ा से अधिक लोग मौके पर पहुंच गए और जिस युवक की बाइक टकराई थी, उसके और उसकी पत्नी के सात जमकर मार पीटकर दी। थाने से पुलिस बल उन्हें बचाने पहुंचा तो विशेष समुदाय के युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद आसपास के थानों के बल के साथ कंट्रोल रूम से पुलिस बल और अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को खदेड़ा और मामले को शांत कराया।
पुलिस ने घायल को गौतम नगर थाने
की बजाय टीला थाने भेजकर एफआईआर कराई है। हालांकि सूचना के बाद टीला थाने में भी कई
लोग एकत्रित हो गए कि एफआईआर न की जाए। गौतग नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सौरव
सौदा इतवारा में रहता है। उसका साला नारियलखेड़ा में रहता है। साले के बेटे का जन्मदिन
था। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे सौरव पत्नी के साथ नारियल खेड़ा जा रहा था। मिलेट्री
पुलिस के पास सामने से आ रहे एक युवक की बाइक से सौरभ का वाहन टकरा गया। इसके बाद विवाद
शुरू हो गया। घटना स्थल के पास विशेष समुदाय की कई बड़ी बस्तियां हैं, लोग एक साथ सड़कों
पर उतर आए और सौरव सौदा और उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर दी। सूचना के बाद सौरभ
के ससुराल के लोग भी एकत्रित होने लगे, इसी बीच पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर मामला
शांत कराया। सौरव के भाई ने बताया कि पैर में आरेपियों ने तलवार भी मारी है, हालांकि
पुलिस ने तलवार मारने की पुष्टि नहीं की है। टीला पुलिस ने फरियादी सौरव सौदा का मेडिकल
कराने के बाद मामला दर्ज किया है।
Post a Comment