रीवा। रीवा
पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के पांच आरोपियों
के पास से करीब 10 मोबाइल फोन समेत लाखों का माल बरामद किया गया है। रजानकारी के अनुसार
गोविंदगढ़ थानाप्रभारी शिवा अग्रवाल के पास
6 अप्रैल को फरियादी संगीता ने अन्य 10 महिलाओं के साथ थाने पहुंचकर दो अज्ञात व्यक्तियों
के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, पीड़िता के अनुसार उसके घर पहुंच कर दोनों व्यक्तियों
ने बताया कि शासन द्वारा हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है, सभी लोग अपना अपना आधार कार्ड
नंबर नोट कराकर अंगूठा लगाने वाली मशीन में अंगूठा लगा दें, सभी महिलाओं ने अपना आधार
कार्ड देकर मशीनों में अंगूठा लगा दिया और इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद
में महिलाओं को पता चला कि हेल्थ कार्ड बनाने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है।
ऐसा ही एक मामला
दिनांक 12 अप्रैल को सामने आया, जिसमें फरियादी गुंजी के साथ भी इसी तरह की घटना को
अंजाम दिया गया, पूरे क्षेत्र में जनता को जागरूक करने के साथ-साथ थाना गोविंदगढ़ की
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की मुहिम शुरू की, और शुक्रवार को पांचों आरोपियों को
गिरफ्तार किया। गैंग का मुख्य सरगना आरोपी विकास कोरी जो मनगवां में बैठकर एक गिरोह
संचालित कर रहा था, जो नए नए लड़कों को अपनी बातों में उलझाकर अपराध करने के लिए रजामंद
करके लड़कों को अंगूठा लगाकर पैसा निकालने वाली मशीन, एक मोबाइल, एक आईडी पासवर्ड उपलब्ध
कराता था, वहीं, लड़के क्षेत्रों में जाकर महिलाओं के साथ हेल्थ कार्ड बनाने के नाम
पर ठगी करते थे।
थाना गोविंदगढ़ पुलिस ने 420
के दो मामले दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, एवं अन्य लोगों को इन शातिर ठगों
का शिकार होने से बचाया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, जिसकी कीमत
200000 रुपये, एक मोटरसाइकिल जिसकी कीमत
100000 रुपये, पांच थंब इंप्रेशन मशीन जिनकी कीमत 20000 रुपये है। साथ ही आरोपियों
के बैंक खातों को भी होल्ड रखा गया है, जिनमें लाखों रुपये होना बताया जा रहा है। फिलहाल
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही जिसमें कई बड़े नामों का खुलासा होने की सम्भावना
जताई गई है।
Post a Comment