इंदौर। इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने छह माह पहले मोबाइल लूटने वाली एक गैंग का खुलासा किया था। गैंग के सदस्यों के पास से करीब 70 मोबाइल बरामद किए गए थे। पूछताछ में गैंग मेंबर्स ने अपने कई साथियों के बारे में भी पुलिस को बताया था, जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया था। गैंग ने नेपाल, बांग्लादेश और दुबई तक मोबाइल बेचने की जानकारी दी थी। आरोपी विदेश में मोबाइल इसलिए बेचते थे क्योंकि ट्रेस नहीं होने के कारण वहां कीमत ज्यादा मिलती थी।
इस पूरे मामले
में कुछ आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इस बीच एक लुटेरे ने जेल से छूटने के
बाद फिर से अपना काम शुरू कर दिया। हालांकि वारदात के पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार
कर लिया। अब उससे शहर में पिछले दिनों हुई चेन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों के बारे
में पूछताछ की जाएगी।
भंवरकुआ पुलिस
की टीम ने जमानत पर बाहर आए प्रिंस कोडवानी नाम के शातिर लुटेरे को फिर से पकड़ा है।
आरोपी छह महीने पहले भी भंवरकुआं पुलिस के हत्थे चढ़ा था। उस समय वह एक्टिवा पर अपने
दोस्त अरूण चौहान के साथ पकड़ाया था। दोनों ने कई नाम कबूले थे। जिसके बाद पुलिस ने
पूरी गैंग को गिरफ्तार किया था। गैंग से चोरी का माल खरीदने वाले दिल्ली और दुबई के
व्यापारी हालांकि अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
भंवरकुआं इलाके में मूवमेंट बढ़ाते ही पुलिस टीम ने की रेकी
पुलिस को जानकारी मिली थी प्रिंस जमानत पर बाहर है और भंवरकुआं इलाके में उसका काफी मूवमेंट है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस के जवान उसकी रेकी करते रहे। वह इलाके में कोई वारदात करता उसके पहले ही उसे दबोच लिया गया। प्रिंस से अभी पूछताछ की जा रही है।
Post a Comment