भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 नए केस मिले हैं। भोपाल में सबसे ज्यादा 20 पॉजिटिव मिले, जबकि इंदौर में 10 और जबलपुर-ग्वालियर में 8-8 केस मिले हैं। राजगढ़, सागर, सीहोर, रायसेन, खंडवा और हरदा में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 331 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, साल 2023 में पहली बार इतने पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे पहले मंगलवार को आंकड़ा 57 था। जबलपुर में कोरोना संक्रमित 73 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। हालांकि, मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी पॉजिटिव हो चुके हैं।

बढ़ते केस ने चिंता बढ़ाई

प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही चिंता भी बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है। मास्क को एक बार फिर चलन में लाना होगा। सर्दी-जुकाम या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखा लें। ताकि, बीमारी का सही समय पर पता चल सके।

एक्टिव केस में भोपाल पहले नंबर पर

इधर, एक्टिव केस में भी भोपाल पहले नंबर पर है। भोपाल में 116, इंदौर में 66, जबलपुर में 44, राजगढ़ में 31, ग्वालियर में 22, सीहोर में 17, सागर में 9, रायसेन में 9, नर्मदापुरम में 5, टीकमगढ़ में 5, खंडवा में 4 और हरदा में 3 केस एक्टिव है।

Post a Comment

Previous Post Next Post