भोपाल। अवधपुरी इलाके में डॉक्टर ने अपने सास-ससुर के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि पति व सास-ससुर पिछले 14 साल से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। ससुर जियोलॉजी और माइनिंग डिपार्टमेंट में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद से रिटायर्ड हैं। इसके बाद भी उससे पैसा मांगते हैं और मारपीट करते हैं। शनिवार को भी मामूली बात पर मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया। घरेलू हिंसा से तंग आकर महिला शिकायत करने थाने गई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी। मामला जब पुलिस के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तब केस रजिस्टर्ड किया गया।
जानकारी के मुताबिक दीपश्री होम्स अवधपुरी की रहने वाली डॉक्टर मीनाक्षी पटेल (39) पति प्रदीप कुमार सिंह उप स्वास्थ केन्द्र दीपड़ी भोपाल में काम करती हैं। पति उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में एसिसटेंट मैनेजर हैं। महिला का कहना है वो पति के साथ रहती थी उनका रवैया सही नहीं होने की वजह से भोपाल अपने ससुराल आकर रहने लगी। इससे ससुर सत्यभान सिंह व सास संतोष सिंह उससे नाराज रहते हैं। जिसकी वजह से रोजाना किसी भी बात पर मारपीट करते हैं। शनिवार को सुबह 7:15 पर बच्चों को तैयार करने नीचे आई तो ससुर बोले अब क्यों आई हो मैं तैयार कर दूंगा। इस पर महिला ने कहा आप ही लोग काम न करने का ताना देते हो। इस बात को लेकर गंदी गंदी गाली देने लगे। जब महिला ने मना किया तो ससुर मारने के लिए उसकी तरफ बढ़े। महिला मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगी। इस पर सास ससुर दोनों ने मिलकर बहू से मारपीट की और उसका मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद महिला ने सास ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
महिला ने बताया कि पिछले 14 साल
से घरेलू हिंसा का शिकार हैं। 10 साल तक हाउसवाइफ रही उस दौरान पति ने काफी मारा पीटा।
इसके बाद महिला एनएचएम में नौकरी शुरू की। पिछले तीन साल बच्चों को लेकर सास ससुर के
साथ रह रही हैं। ससुर ग्रेड-1 ऑफिसर थे। जियोलॉजी और माइनिंग डिपार्टमेंट में ज्वाइंट
डायरेक्टर पद से रिटायर्ड हुए हैं। सास ससुर ने जीना हराम कर दिया है। पैसे मांगते
हैं मारपीट करते हैं। इस संबंध में पहले भी दो एनसीआर और एक एफआईआर करवाई थी। अभी तक
उनके ऊपर कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को उनकी हरकत की रिकॉर्डिंग कर रही थी तो मोबाइल
तोड़ दिया। मैं थाने के चक्कर काटती रही एफआईआर दर्ज नहीं हुई। उच्च अधिकारियों से
शिकायत करने पर एफआईआर दर्ज हुई।
Post a Comment