उज्जैन। डेढ़ महीने पहले एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालकों से होटल में यात्रियों को ठहराने पर कमीशन मांगा था। ऑटो चालकों ने जब यह कमीशन देने से मना किया तो आधा दर्जन लोगों ने ऑटो फोड़कर ऑटो चालकों पर प्राणघातक हमला भी किया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर उज्जैन बुलाया और उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना सर दीवार से पटककर खुद को घायल कर लिया।
ऑटो चालक परवेज
(उम्र 23 वर्ष निवासी अहमद नगर) तथा उसका दोस्त सद्दाम (निवासी ग्रीन पार्क) को 5 मार्च
की रात को सूरज बारिक, सागर, गोलू तथा सत्यम ठाकुर निवासी बागपुरा ने चाकू मारकर घायल
कर दिया था।आरोपियों ने दोनों चालकों को धमकाया था कि वह यात्रियों को होटल में ठहराने
के बदले मिलने वाले कमिशन में से हिस्सा दें, दोनों ने इंकार कर दिया तो बदमाशों ने
पीछा कर वारदात को अंजाम दिया था। वहीं दोनों के ऑटो के कांच भी फोड़ दिए थे।
मामले में पुलिस ने चारों के
खिलाफ प्राणघातक हमला करने व तोड़फोड़ करने का केस दर्ज किया था। पुलिस ने पूर्व में
गोलू निवासी पिपलीनाका और सागर निवासी मोहन नगर को गिरफ्तार कर लिया था। सूरज बारिक
व सत्यम ठाकुर की तलाश की जा रही थी। सत्यम को बीते दिनों आगर पुलिस ने पिस्टल लेकर
घूमते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आगर जेल से नीलगंगा पुलिस प्रोडक्शन वारंट
पर लेकर उज्जैन पहुंची थी। जहां पूछताछ के दौरान सत्यम ने दीवार से खुद का सर फोड़
लिया था। पुलिस ने जिला अस्पताल में उसका उपचार करवाया है।
Post a Comment