दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिला अस्पताल में बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। रोकने पर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला कर दिया। एक सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हुआ है। इधर हमले के विरोध में स्वास्थ्य प्रबंधन ने अस्पताल के बाहर बैठकर धरना दिया।
जानकारी के
अनुसार दमोह जिला अस्तपाल में बुधवार रात करीब 9 बजे कुछ बदमाश घुस आए थे। उन्होंने
अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड से बदतमीजी की, जब स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध किया
तो बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में एक सुरक्षा गार्ड गंभीर घायल हुआ है। जिला अस्पताल
के आरएमओ डॉक्टर विशाल शुक्ला का कहना है कि यह पुलिस व्यवस्था की नाकामी है कि बदमाश
खुलेआम अस्पताल में घुसकर इस तरह से सुरक्षा गार्ड पर हमला कर गए। देर रात तक यहां
हंगामा चलता रहा। कोतवाली पुलिस ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आरोपियों
को पकड़ा जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों
ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे तीन से चार बदमाश अस्पताल के अंदर घुसे। उनमें
से एक ने तैनात सुरक्षा गार्ड को पत्थर मार दिया गया और वार्डबॉय को चाकू मारने का
प्रयास किया। इसके बाद इकट्ठे होकर वार्ड बॉय ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया
तो वे भाग निकले। स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टरों के साथ अस्पताल के गेट पर बैठ गए। आरएमओ
डॉक्टर विशाल शुक्ला ने कहा कि यदि इलाज में कमी हो और उनके साथ कोई अभद्रता की जाए
तो माना जा सकता है। लेकिन इस प्रकार से यदि स्वास्थय कर्मियों पर हमला होगा तो वह
बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो काम
बंद कर देंगे और किसी भी प्रकार का इलाज नहीं किया जाएगा।
डॉक्टर शुक्ला का कहना है कि
जिला अस्पताल में पुलिस चौकी बनी है, लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की सुरक्षा उपलब्ध
नहीं कराई जाती। यहां बता दें कि इसके पहले भी बदमाशों ने कई बार लूट व चाकूबाजी की
घटना को अंजाम दिया गया है। इससे जिला अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके परिजन भी अपने
आपको असुरक्षित महसूस करते हैं।
Post a Comment