शहडोल। शहडोल जिले में इन दिनों जंगली जानवरों का रिहायशी क्षेत्र में आना-जाना बिल्कुल आम सा हो गया है। रिहायशी क्षेत्र में हाथी, बाघ और भालू सहित अब बारहसिंघा भी आने लगा है। जिले की कुछ सीमाएं बांधवगढ़ नेशनल पार्क से जुड़ी हुई हैं, बारहसिंघा जहां गिरा है वह भी बांधवगढ़ नेशनल पार्क से जुड़ा जंगल है।

जिले के पपोंध थाना क्षेत्र अंतर्गत निपानिया गांव में सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में बारहसिंघा गिर गया, यह घटना देर रात की बताई जा रही है। थाना प्रभारी मोहन परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में एक बारहसिंघा जंगली जानवर गिर गया है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी प्रधान आरक्षक निखिल श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचे और घटना देखी तो सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरा था, जिसमें वह बारहसिंघा गिर गया था और उसे बचाने के लिए थाना प्रभारी ने लोगों के साथ मिलकर दो घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन कर उसे बाहर निकाला है।

ग्रामीणों के अनुसार मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन वन अमला रेस्क्यू करने के बाद मौके पर पहुंचे। वहीं, पुलिस सूचना लगते ही मौके पर पहुंची थी और ग्रामीणों की मदद से दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे सुरक्षित निकालकर वन विभाग को सौंप दिया है। वन विभाग ने बारहसिंघा को जंगल की ओर छोड़ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post